गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के विधायत भरत पटेल का एक विवादित बयान सामने आया है. एक कार्यक्रम के दौरान विधायक और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद विधायक ने पुलिस को धमकी देते हुए कहा कि मैं जब चाहूं तब दंगे करवा सकता हूं. दरअसल, गणपति की प्रतिमा को ले जाते हुए ट्रैफिक जाम हो गया था. इस वजह से पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच में विवाद हो गया.