लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को बहुमत मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में उनकी कैबिनेट ने हाल ही में शपथ ली. लेकिन, तीन बार के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. इस बारे में मध्य प्रदेश की मंडला लोकसभा सीट से सातवीं बार जीत दर्ज कर चुके बीजेपी के आदिवासी नेता कुलस्ते ने कहा कि मैं तीन बार राज्यमंत्री रहा हूं. चौथी बार राज्यमंत्री बनना सही नहीं है. इसलिए, मैंने साफ इनकार कर दिया.