झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में संथाल परगना में आदिवासियों की घटती आबादी का मुद्दा उठाया. दुबे ने कहा कि 'हम यहां दलितों की बात करते हैं, आदिवासी की बात करते हैं'. 'जिस संथाल परगना से आता हूं, वहां जब बिहार से झारखंड अलग हुआ तब आदिवासियों की आबादी 36 परसेंट थी, आज आदिवासियों की आबादी 26 परसेंट है'. 'बांग्लादेश की घुसपैठ हमारे यहां लगातार बढ़ रही है, आदिवासी महिलाओं के साथ बांग्लादेशी घुसपैठिए शादी कर रहे हैं'.