राज्यसभा की 56 सीटों के लिए चुनाव हुए. इनमें से 28 सीटें बीजेपी के पास थी. अब क्रॉस वोटिंग ने गणित बदल दिया. 28 सीटें जीतती दिख रही बीजेपी 30 सीटें जीत गई. सदन में एनडीए बहुमत के करीब आ गया है. एनडीए के घटक दलों के सदस्य जोड़ने पर ये संख्या 117 हो जाए, जो बहुमत के आंकड़े से 4 कम है. सदन में बीजेपी के कुल 97 सदस्य हो जाएंगे.