बिहार में एक बार फिर राजनीतिक उथल-पुथल की अटकलें लगने लगी हैं. दरअसल अमित शाह ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में जेडीयू और नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी की संभावना पर टिप्पणी की थी. इस बीच बिहार के बीजेपी नेता संजय सरावगी ने कहा है कि 'अगर नीतीश कुमार उनकी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हैं, तभी उनका स्वागत होगा'. वहीं सियासी उठापटक के बीच जीतनराम मांझी ने अपने विधायकों से 25 जनवरी को पटना में ही रहने को कहा है...