30 साल का विनय हमेशा मंत्री के बेटे विकास के साथ साये की तरह रहता था, लेकिन इत्तेफाक देखिए कि जब विनय की हत्या हुई, विकास अपने घर में नहीं था. बल्कि घर तो क्या, लखनऊ में ही नहीं था. वो दिल्ली गया था. लेकिन पेंच ये है कि हत्या में जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया गया, वो पिस्टल किसी और का नहीं बल्कि मंत्री के बेटे विकास का ही था.