दिल्ली में इजराइल एबेंसी के पास हुए धमाकों के तार जामिया नगर इलाके से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में हुए धमाके में पुलिस को मौके से CCTV में कुछ संदिग्ध दिखाई दिए थे. उन CCTV की मैपिंग की गई तो संदिग्ध ऑटो में बैठे हुए इंडिया गेट की तरफ जाते दिखाई दिए. तफ्तीश में पुलिस ने कई ऑटो चालकों से पूछताछ की. उसी पूछताछ के दौरान जामिया कनेक्शन भी निकलता दिखाई दिया. जानकारी मिली है कि संदिग्ध जामिया इलाके में जाकर उतरे थे. लिहाजा पुलिस ने अब जामिया इलाके को खंगालना शुरू कर दिया है.