दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद पुलिस समेत तमाम एजेंसियां हरकत में आ गईं. दिल्ली पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि ब्लास्ट से ठीक पहले सीसीटीवी फुटेज में दो लड़के ब्लास्ट वाली जगह के करीब से गुजरते हुए दिख रहे हैं. हालांकि पुलिस अभी भी ये तय नहीं कर पाई है कि इन दोनों युवकों का इस धमाके से कोई संबंध है या नहीं.