यूपी के संतकबीरनगर में धनघटा पुलिस थाना है. उसी पुलिस थाने में एक मंदिर है. उसी मंदिर में 25 मार्च को एक शादी हुई. अब जाहिर है शादी थाना परिसर के अंदर मंदिर में हुई है तो पुलिस को भी इसकी जानकारी होगी. यानि शादी एक तरह से पुलिस की सहमति से हुई. अब आप कहेंगे इसमें गलत क्या है. तो सही गलत का तो पता नहीं पर ये कोई आम शादी नहीं थी. बल्कि पति ने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी.