एक मासूम बच्ची की नीली रंग की आंखें उसके माता पिता को काफी पसंद थीं. यहां तक जो कोई भी उसे देखता इन आंखों की तारीफ करने लगता.मगर जब आंखों के इन रंगों की सच्चाई पता चली, तो इनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. ये एक बीमारी के लक्षण थे.