बॉलीवुड एक्टर और सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा उनकी अपकमिंग फिल्म 'रुसलान' को लेकर चर्चा में हैं. जब आयुष ने पूछा गया कि अक्सर उन पर ये आरोप लगाया जाता है कि उन्होंने बॉलीवुड में नाम बनाने के लिए अर्पिता से शादी की?. इस पर आयुष ने कहा कि 'लोगों को पता नहीं है कि जब मेरी शादी हुई, तब मैंने सलमान से कहा था कि मैं एक्टिंग नहीं करना चाहता'.