'द लल्लनटॉप' के इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा कि 'मुझे याद है मैं हैदराबाद में शूटिंग कर रहा था, तब मोबाइल नहीं हुआ करते थे'. 'मैं शावर में था और रूम के फोन की घंटी बज रही थी, शावर के बगल में पहले फोन हुआ करता था'. 'फोन उठाया तो पता चला कि भट्ट साहब बात करना चाहते हैं.'