आमिर खान ने बताया की उनके बचपन के दिनों में उनका परिवार किस स्थिति से गुजर रहा था. वो स्कूल की फीस भरने में लेट हो जाया करते थे. इसकी वजह से प्रिंसिपल सुबह असेम्बली में पूरे स्कूल के सामने उनका नाम अनाउंस किया करते थे. ये सब याद करते हुए आमिर इमोशनल भी हो गए.