90 के दशक में राजपाल ने पहले छोटे पर्दे पर एक्टिंग करके लोगों का मनोरंजन किया. फिल्मों में तो यह काफी बाद में आए. हालांकि, बतौर कॉमेडियन ही ये लोगों के बीच पहचाने गए. उत्तर प्रदेश में एक जिला है शाहजहांपुर. इससे 50 किलोमीटर दूर एक छोटा सा कस्बा है, कुलरा. 16 मार्च, 1971 को राजपाल का जन्म इसी गांव में हुआ.