अरबाज खान ने अपने पिता और दूसरी मां हेलेन के बारे में एक ने इंटरव्यू में बात की. एक्टर बताते हैं कि पिता ने हेलेन से मिलवाने से पहले उन्हें और उनके बहन-भाइयों से कहा था कि वो हेलेन को भी अपनी मां की तरह इज्जत दें.