अभिनेता आशुतोष राणा अपनी दमदार एक्टिंग को लेकर जाने जाते हैं. इस बार आशुतोष राणा एक नाटक में रावण की भूमिका निभाने जा रहे हैं. मगर, राममय माहौल में रावण की भूमिका क्यों? इसका जवाब आशुतोष राणा ने आजतक से हुई खास बातचीत में दिया है. बता दें कि इस नाटक का मंचन नई दिल्ली स्थित कमानी ऑडिटोरियम में 25 जनवरी से 28 जनवरी तक होगा.