बाहुबली स्टार को राम के रोल में देख फैंस एक्साइटेड हैं. प्रभास का ट्रांसफॉर्मेशन लोगों का दिल जीत रहा है. वैसे सिल्वर स्क्रीन पर राम बनना किसी भी एक्टर के लिए बड़ी चुनौती है. अब प्रभास के लिए राम बनना आसान नहीं था. आपको मालूम नहीं होगा, पर प्रभास ने ये बात खुद भी कबूली है.