बिपाशा संग ब्रेकअप की वजह पर सालों बाद डिनो मोरिया ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया क्या सचमुच उनका रिश्ता जॉन की वजह से टूटा था. उन्होंने बताया जॉन कभी उनके रिश्ते के बीच नहीं आए थे. क्योंकि बिपाशा संग उनका रिश्ता जॉन के आने से 1 साल पहले टूट चुका था. देखें वीडियो.