खबरें हैं कि कमल हासन को बुखार था, जिसका उन्हें ट्रीटमेंट दिया गया. कमल हासन फिलहाल स्टेबल हैं. हॉस्पिटल से अबतक कोई जानकारी उनके हेल्थ पर नहीं मिल पाई है. हाल ही में कमल हासन को लेजेंड्री डायरेक्टर के. विश्वनाथ संग देखा गया था. सोशल मीडिया पर दोनों की कई फोटोज भी वायरल हुई थीं.