बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स में गिने जाने वाले मनोज वाजपेयी के करियर की 100वीं फिल्म 'भैया जी' रिलीज हो गई है. डायरेक्टर अपूर्व सिंह कार्की ने ही फिल्म की राइटिंग का भी जिम्मा संभाला है. लेकिन खराब राइटिंग के चलते वो मनोज वाजपेयी को छोड़कर फिल्म में विलेन्स का किरदार निभाने वाले जतिन गोस्वामी और सुविन्द्र विक्की समेत दूसरे सपोर्टिंग किरदारों से अच्छा काम निकलवाने में भी फेल रहे हैं.