बॉलीवुड के दमदार एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' रिलीज के लिए तैयार है...इस फिल्म से रणदीप हुड्डा की बहन अंजलि हुड्डा भी बतौर एक्टर अपना डेब्यू करने के जा रही हैं... पेशे से डॉक्टर अंजलि हुड्डा की देखरेख में ही रणदीप ने फिल्म में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन भी किया है...फिल्म को लेकर अंजलि हुड्डा ने आजतक से खास बातचीत भी की...इस दौरान अंजलि ने फिल्म के लिए हुड्डा के 26 किलो वजन घटाने पर परिवार की प्रतिक्रिया को लेकर भी बात की... अंजलि ने बताया कि 'मेरी मां परेशान थीं और भाई को इतना वजन घटाते देख रो भी पड़ी थीं'...