बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला शरीफुल ही असली आरोपी है. इस दावे को पुख्ता करने के लिए मुंबई पुलिस कई सबूत जुटा चुकी है. क्योंकि शरीफुल इस्लाम की गिरफ्तारी के बाद जब उसकी तस्वीर सामने आई थी, तो लोग सवाल उठा रहे थे. लेकिन मुंबई पुलिस ने 16 जनवरी की रात सैफ के घर में घुसकर हमला करने वाले को पकड़ा ही नहीं, बल्कि उसके खिलाफ अहम सबूत भी जमा किए हैं.