सिकंदर खेर भले ही बॉलीवुड परिवार से आते हों, लेकिन उनके लिए करियर की राहें आसान नहीं रही हैं. वुड स्टॉक विला से अपनी एक्टिंग की शुरुआत करने वाले सिकंदर मानते हैं कि अब जाकर उन्हें पहचान मिलनी शुरू हुई है.