दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अब पेरेंट क्लब में शामिल हो चुका है. पेरेंट बनने पर कपल को फैंस और सेलेब्स से खूब प्यार और बधाइयां मिल रही हैं. बता दें कि 8 तारीख बहुत ही खास मानी जाती है. ये डेट स्पिरिचुअल और मैटेरियलिस्टिक वर्ल्ड में बैलेंस को दर्शाती है. 8 तारीख को जन्में लोग काफी धार्मिक होते हैं.