साल 2023 में रिलीज़ हुई रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म जितनी ज़बरदस्त हिट हुई थी, उतनी ही विवादों में भी रही… अब सांसद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस पर अपनी राय दी है. कंगना ने फिल्म को मिसॉजिनी से भरपूर बताया है. एक्ट्रेस के मुताबिक एनिमल सिर्फ मस्ती के लिए बनाई गई एक फिल्म है, जिसका कोई आधार नहीं है.