नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट पर आए दिन उनकी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन अपना नजरिया रखती हैं. इस बार जया ने पूछा कि क्यों आजकल इंडियन वूमेन्स ज्यादातर वेस्टर्न कपड़े पहनने लगी हैं? जया के मुताबिक ऐसा करने से वो अपनी पॉवर को खो दे रही हैं.