एक्ट्रेस तब्बू की हॉलीवुड सीरीज 'ड्यून प्रोफेसी' का नया टीजर रिलीज हो गया है. इस सीरीज में बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू, सिस्टर फ्रेंचेस्का का रोल निभाती नजर आने वाली हैं. फैंस को सीरीज में तब्बू की झलक का इंतजार था, जो नए टीजर में देखने को मिलती है. बेशक कुछ सेकेंड्स के लिए तब्बू स्क्रीन पर आती हैं, लेकिन ऑल ब्लैक लुक में खड़ीं तब्बू को देखकर ही पता चल रहा है कि वो कुछ अलग और जोरदार करने वाली हैं.