उर्वशी रौतेला फिर ट्रोल हो रही हैं. प्रमोशनल इवेंट में वे जैसे ही स्टेज पर आती हैं, लोग ऋषभ पंत चिल्लाने लगते हैं. लोगों के जोर- जोर से पंत- पंत चिल्लाने की वजह से उर्वशी अपनी स्पीच देते हुए बार-बार रुक जाती हैं. उर्वशी अपनी स्पीच दे रही हैं और लोग ऋषभ के नारे लगाना बंद नहीं कर रहे हैं.