Farhan-Shibani Wedding: पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड में शादियों की जैसे बहार सी आई है. पहले जहां बी टाउन में विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की धूम थी अब वहीं एक और शादी की वजह से बॉलीवुड में ख़ुशी की लहर है. करीब चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस शादी में फरहान और शिवानी के करीबी लोग ही नजर आए. आजतक को फरहान की शादी का एक्सक्लूसिव वीडियो मिला. आप भी देखें कपल का ये क्यूट वीडियो.