सलमान के कैमियो के बाद 'सिंघम अगेन' में ये भी इशारा कि चुलबुल और सिंघम एक फिल्म के लिए साथ नजर आने वाले हैं. सलमान स्क्रीन पर डायलॉग बोलते नजर आए थे, 'मिशन चुलबुल सिंघम लोडिंग सून.' तो क्या अब सलमान खान का सुपरकॉप किरदार, रोहित शेट्टी के कॉप-यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहा है?