'पठान' के जिस एक मोमेंट ने थिएटर्स में जनता से सबसे ज्यादा सीटियां-तालियां बटोरीं, वो डेफिनेटली सलमान खान की एंट्री थी. लगभग 10 मिनट दोनों सुपरस्टार साथ में स्क्रीन पर थे और इस दौरान थिएटर्स में धमाकेदार माहौल बना रहा. फिल्म देखकर निकले दर्शक दोनों स्टार्स को पूरी फिल्म में साथ देखना चाहते थे. फैन्स की ये विश भी जल्द ही पूरी होने वाली है.