प्रभास की फिल्म 'सलार' थिएटर्स में जमकर कमाई कर रही है. बेहतरीन रिव्यू और जनता से मिल रही तारीफ फिल्म के लिए खूब माहौल बना रही है. बेहतरीन वीकेंड और क्रिसमस वाले सोमवार को डटकर कलेक्शन करने के बाद, मंगलवार को भी फिल्म का दबदबा बना रहा. 'सलार' हिंदी में भी सॉलिड कमाई कर रही है.