'सूर्यवंशम' फिल्म भारतीय सिनेमा की कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है. जितनी क्लासिक ये फिल्म मानी जाती है उतने ही इस फिल्म के स्टार्स भी जाने जाते हैं. हर एक एक्टर अपने आप में एक स्टोरी लिए है. लेकिन आज हम बात करेंगे इस फिल्म के एक चाइल्ड एक्टर की, जिसने फिल्म में भानूप्रताप ठाकुर की पोती का किरदार निभाया था. यूं तो, इस फिल्म का एक-एक सीन दर्शकों के बीच पॉपुलर हुआ है. आप भले ही हीरा और भानूप्रताप ठाकुर के कितने ही बड़े फैन रहे हों, लेकिन ये कैरेक्टर आपके भी दिमाग से स्किप हुआ होगा.