लगभग पूरे सितंबर थिएटर्स में चले 'जवान' के तूफान के बाद, गुरुवार को थिएटर्स में कई नई फिल्में रिलीज हुईं. एक तरफ जहां कॉमेडी फिल्म 'फुकरे 3' थिएटर्स में पहुंची, वहीं विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' भी रिलीज हो गई. साउथ की कई हिंदी डब फिल्में भी जनता को एंटरटेनमेंट देने पहुंचीं.