प्रभास की अगली फिल्म 'सलार' को लेकर जनता में बहुत एक्साइटमेंट है. इस फिल्म में वो 'KGF' फ्रैंचाइजी डायरेक्ट करने वाले प्रशांत नील के साथ काम कर रहे हैं. प्रशांत ने हाल ही में कन्फर्म किया था कि 'सलार' का KGF यूनिवर्स से कोई कनेक्शन नहीं है. लेकिन फिल्म की एक सिंगर का वीडियो वायरल हो रहा है.