'एनिमल' के सामने थिएटर्स में रिलीज हुई 'सैम बहादुर' बहुत बड़ी फिल्म नहीं थी. इसे स्क्रीन्स भी कम मिलीं और शोज भी. लेकिन विक्की कौशल की दमदार परफॉरमेंस और फिल्म के जानदार कंटेंट ने ऐसा जलवा दिखाया कि बॉक्स ऑफिस पर इसने भी दमदार कमिया की और अब हिट बन गई है.