बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' बीते शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई. ठंडी एडवांस बुकिंग के चलते पहले दिन फिल्म ने महज 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि 'सरफिरा' ने शनिवार को जंप लेते हुए 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि रविवार को फिल्म 5 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन करने में कामयाब रही. इस तरह पहले वीकेंड में फिल्म ने करीब 12 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है.