दुनिया के कई रहस्यों में एक रहस्य ये भी आखिर 65 की उम्र में भी अनिल कपूर इतने यंग कैसे हैं. उम्र के जिस पड़ाव पर लोगों के चेहरे परों पर झुर्रियां आने लगती हैं. हाथ-पैर जवाब देने लगते हैं. वहीं अनिल कपूर 30 साल के युवा की तरह एक्टिव नजर आते हैं. फैंस भी जानना चाहते हैं कि एक्टर ऐसी कौन सी जड़ी-बूटी खाते हैं, जो उनके चेहरे अब तक बुढ़ापा नजर नहीं आया. अब वक्त आ गया है जवाब जानने का. इस वीडियो में जानते हैं कि अनिल कपूर की फिटनेस का राज़ है क्या.