पत्नी संग तलाक के बाद हनी सिंह को टीना ठडानी में अपनी ड्रीम गर्ल मिल गई हैं. वे टीना संग रिश्ते में हैं. हनी सिंह टीना ठडानी संग ही अपना ज्यादातर टाइम गुजारते हैं. अब न्यू ईयर का जश्न भी उन्होंने टीना संग ही मनाया. हनी सिंह अपनी स्वीटहार्ट टीना के लिए 'मेरी जान...मेरी जान' गाना भी गाया.