रैपर बादशाह और हनी सिंह के बीच चल रही सालों पुरानी लड़ाई का अब अंत होता नजर आ रहा है, बादशाह ने अपनी तरह इस जंग को खत्म करने का ऐलान कर दिया है. दरअसल देहरादून में हुए एक कॉन्सर्ट के दौरान बादशाह ने कहा कि 'मेरी जिंदगी का एक फेज था जब मैं एक शख्स के खिलाफ ईर्ष्या रखता था और अब मैं इसे पीछे छोड़ रहा हूं, और वो हनी सिंह है'.