हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रोहनप्रीत सिंह ने नेहा कक्कड़ संग तलाक और प्रेग्नेंसी की खबरों पर रिएक्ट किया है. रोहनप्रीत ने कहा है कि इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं है. आप किस किसका मुंह बंद करोगे. जिसको जो अच्छा लग रहा है, उसको वो करने देना चाहिए. क्या पता लोगों को ये सब करके खुशी मिल रही हो.