‘सजना आ भी जा...’ गाने के साथ इंडस्ट्री में आते ही धूम मचाने वाली सिंगर शिबानी कश्यप एक लंबे वक्त तक ब्रेक लेने के बाद अब बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. इस मौके पर उन्होंने अपने करियर समेत कई निजी और अनछुए पहलुओं पर aajtak.in से खास बातचीत की.