पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद छिड़ी लक्षद्वीप वर्सेज मालदीव्स की बहस में बॉलीवुड स्टार्स भी कूद पड़े हैं... अक्षय कुमार, कंगना रनौत, श्रद्धा कपूर, सलमान खान और जॉन अब्राहम जैसे सेलिब्रिटीज ने ट्वीट कर लोगों से भारतीय टूरिज्म को बढ़ावा देने की मांग की है...इसके साथ ही इन सितारों ने मालदीव्स के नेताओं के कड़वे बोल की भी निंदा की है...