अन्नू कपूर, मनोज जोशी और परितोष त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'हमारे बारह' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है. फिल्म 'हमारे बारह' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फिल्म को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया है कि सोशल मीडिया पर एक्टर्स को जान से मारने और एक्ट्रेसेज को रेप की धमकियां दी जा रही हैं. फिल्म 'हमारे बारह' 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.