ब्रह्मास्त्र का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. देश-विदेश में ब्रह्मास्त्र खूब कमाई कर रही है. अच्छे बिजनेस के बावजूद एक वर्ग है जो फिल्म की आलोचना कर रहा है. फिल्म में कैमियो रोल में दिखे एक्टर्स की उम्दा परफॉर्मेंस है, पर लीड एक्टर रणबीर उनसे कम लगे हैं. मूवी में वीएफएक्स शानदार है. मगर कहानी-डायलॉगबाजी निराश करती है.