BrahMos Missile Video: भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS विशाखापट्टनम से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल का टेस्ट फायर 18 फरवरी 2022 को सफलतापूर्वक किया गया. युद्धपोत अब विशाखापट्टनम स्थित नौसैनिक अड्डे पर पहुंच गया है. जहां 21 फरवरी को President’s Fleet Review होने वाला है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 21 फरवरी को विशाखापट्टनम में नौसेना की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. आपको बता दें कि हर राष्ट्रपति के कार्यकाल में एक बार इंडियन नेवी का फ्लीट रिव्यू होता है. देखिये इस परीक्षण का वीडियो.