जंग में घिरे देशों से लोग भागकर पश्चिम की तरफ जा रहे हैं. काफी लोग ब्रिटेन भी पहुंच रहे हैं. हालांकि नावों में बैठकर देश आ रहे इन शरणार्थियों को ब्रिटेन वेलकम नहीं कर रहा, बल्कि उन्हें रवांडा भेज रहा है. रिफ्यूजियों से छुटकारा पाने की यही पॉलिसी सुनक सरकार के गले में फंसी हड्डी बन चुकी है.