कोहिनूर हीरा 105.6 कैरेट का है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा हीरा माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि यह हीरा 14वीं शताब्दी में आंध्र प्रदेश की एक खदान से मिला था.लेकिन पंजाब पर ब्रिटिशों के कब्जे के बाद 1849 में इस हीरे को ब्रिटेन की तत्कालीन महारानी विक्टोरिया को सौंप दिया गया था. बाद में इस कोहिनूर को शाही ताज में जड़वा दिया गया था.