Boris Johnson Bulldozer Video: दो दिन के भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन JCB की सवारी करते नजर आए. गुजरात के हलोल में मौजूद JCB की फैक्ट्री के सैर पर पहुंचे बोरिस अचानक से JCB पर चढ़ गए. अब ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की ये बुलडोजर वाली वीडियो काफी वायरल हो रही है. आप भी देखें ये वीडियो.