हुगली के आरामबाग की पुरातन बाजार टाउन में स्थित मां काली के मंदिर में हर शाम एक अद्भुत एवं अपूर्व नजारा देखने को मिलता है . जब संध्या आरती के लिए बाकायदा एक सांड मां के दर्शन के लिए मंदिर में आ पहुंचता है और बड़े तन्मयता के साथ मां काली के संध्या आरती का दर्शन करके वहां से चला जाता है.